GMCH STORIES

बांसवाडा-गीता जयन्ति गोष्ठी शुक्र को

( Read 4110 Times)

08 Dec 16
Share |
Print This Page

बांसवाडा। गीता दर्पण शोध एवं समर्पण संस्थान की ओर से गीता जयन्ति के उपलक्ष्य में आगामी 9 दिसम्बर को तीन सत्रों में गोष्ठी आयोजित की जायेगी। संस्था के भुवन मुकन्द पंड्या ने बताया कि ध्यान योगी महर्षि उत्तम स्वामी के सानिध्य में यह गोष्ठी आयोजित की जा रही है। इस गोष्ठी के साथ ही गीता संग्रहालय भी स्थापित किया जायेगा। जिसमें विभिन्न गीता ग्रंथ एवं गीता संबंधी शोध कार्यों को संग्रहित किया जायेगा। गोष्ठी के प्रथम सत्र की अध्यक्षता महात्मा गांधी बीएड कॉलेज टिम्बा गामडी की प्राचार्य मधु उपाध्याय करेगी। इस सत्र में उपाध्याय के साथ ही युवा वर्ग अपना पत्रवाचन करेगा। द्वितीय सत्र एसबीबीजे एमबीएससी शाखा के प्रबंधक अजीत कोठिया करेंगे। इस सत्र में विभिन्न विद्वजन अपने पत्रवाचन करेंगे। समापन सत्र संत रामप्रकाश की अध्यक्षता में होगा। इस सत्र में संतजन मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। गोष्ठी की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। गीता दर्पण शोध एवं समर्पण संस्थान का मुख्य उद्देश्य जन-जन तक गीता के संदेशों को पहुंचाना है और गीता के संबंध में हुए विभिन्न शोधों को एकत्र कर इन्हें बहुउपयोगी बनाना है। गोष्ठी को लेकर शारदा कॉलोनी में बैठक हुई जिसमें भुवन मुकन्द पंड्या, जयगिरिराज सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News , Chintan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like