GMCH STORIES

त्यौहार के मद्देनजर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने ड्युटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

( Read 7244 Times)

30 Sep 16
Share |
Print This Page
बांसवाड़ा, कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश राजपुरोहित ने आगामी एक अक्टूबर से नवरात्रि स्थापना के साथ कुशलबाग मैदान में आयोजित दशहरा मेला, रामलीला सहित विभिन्न देवी ंमंदिरों/मोहल्लों में गरबा आयोजन, 11 अक्टूबर को कॉलेज मैदान में रावण दहन के अलवा सम्पूर्ण जिले में नवरात्रि के अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजनों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था एवं इन त्यौहारों को सद्भावनापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए ड्युटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के मुताबिक नगर क्षेत्र बांसवाड़ा के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, बांसवाड़ा को जिले की समग्र कानून व्यवस्था पर निगरानी के लिए ड्युटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया वहीं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, बांसवाड़ा, तहसीलदार बांसवाड़ा, तहसीलदार आंबापुरा को ड्युटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

इसी तरह जिला मुख्यालय से बाहर यथा कुशलगढ़ व सज्जनगढ़ के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट कुशलगढ़ को, घाटोल के सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट घाटोल के साथ ही गढ़ी, बागीदौरा के उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को तथा तहसीलदार बांसवाड़ा, गढ़ी, घाटोल, बागीदौरा, कुशलगढ़, आनंदपुरी को उनके तहसील क्षेत्र के लिए, नायब तहसीलदार बांसवाड़ा, छोटी सरवन, आंबापुरा, गढ़ी, गांगड़तलाई को उनके तहसील क्षेत्र, विकास अधिकारी पंचायत समिति बांसवाड़ा को ि़त्रपुरा सुंदरी मंदिर में आयोजित होने वाले 9 दिवसीय नवरात्रि धार्मिक उत्सव के दौरान समस्त व्यवस्थाओं पर सतत् निगरानी रखने के लिए ड्युटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

इसी प्रकार जिला पुलिस अधीक्षक, बांसवाड़ा को शहर में स्थित समस्त देवी मंदिरों एवं त्रिपुरा ासुंदरी मंदिर में नवरात्रा स्थापना से लेकर नवमीं तक मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, सम्पूर्ण जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं संवेदनशील कस्बों एवं ग्रामों में आवश्यक पुलिस बल तैनात करने, कुशलबाग मैदान में दशहरा मेले के दौरान अस्थाई पुलिस चौकी कायम कर मेले में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने तथा यातायात नियंत्रण, कॉलेज ग्राउण्ड पर आवश्यक पुलिस बल तैनात करने एवं यातायात नियंत्रण, कुशलबाग मैदान में रात्रि 12.00 बजे उपरान्त दुकानें एवं झूले बंद करवाने को कहा गया है।

इसी तरह मुख्य प्रबंधक रोडवेज एवं जिला परिवहन अधिकारी को नवरात्रि पर्व के दौरान त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन हेतु जाने वाले यात्रियों के लिए तथा दशहरा मेला-कुशलबाग मैदान में आने वाले मेलार्थियों को रात्रि में अपने-अपने गांव जाने (विशेषकर दुर्गाष्टमी, महानवमी एवं विजय दशमी) की व्यवस्था हेतु अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने के लिए ड्युटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

वहीं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, महात्मा गांधी चिकित्सालय, बांसवाड़ा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांसवाड़ा को इन सभी कार्यक्रमों में चिकित्सा दल मय एम्बुलेंस, दवाईयां एवं उपकरणों के काउन्टर स्थापित करने के साथ ही मेले में लगने वाली खाद्य सामग्री की दुकानों का निरीक्षक द्वारा नियमित निरीक्षण करवाने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह अधिशाषी अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लि., बांसवाड़ा को निर्बाध विद्युत आपूर्ति, गरबा मंडलों को विद्युत के एक्सटेंशन लोड का सुरक्षित होने, शोभायात्रा में विभागीय दल तैनात करने, मेले के लिए विद्युत आपूर्ति में नगर परिषद् को अपेक्षित सहयोग देने के लिए लगाया गया है। वहीं महाप्रबंधक दूर-संचार निगम लि. को मार्गों की टेलीफोन कनेक्शनों के लिय आयुक्त नगर परिषद् को अपेक्षित सहयोग करने के लिए ड्युटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

इसी तरह आयुक्त नगर परिषद्, बांसवाड़ा को नवरात्रि स्थापना से लेकर महानवमी तक देवी मंदिरों के प्रांगण में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, मेले एवं कॉलेज ग्राउण्ड में रावण दहन की सम्पूर्ण व्यवस्था, मेला स्थल पर अस्थाई पुलिस चौकी, पूछताछ काउन्टर/कन्ट्रोल रूम एवं मेडिकल टीम हेतु स्थान उपलब्ध करवाने, मेलार्थियों के लिए पेयजल व्यवस्था, फायर ब्रिगेड तथा रेती की बोरियां रखने की व्यवस्था, मेले के दौरान दुकानों एवं खेल प्रदर्शनी को दिए जाने वाले लायसेंस में रात्रि 12.0 बजे उपरान्त बंद करने की शर्त अंकित करने एवं इसकी पालना सुनिश्चित करने, वर्दीधारी कर्मचारियों की ड्युटी लगाने, मेले लगने वाली दुकानों पर प्रतिबंधित एवं प्लास्टिक तम्बाकू पाउच एवं प्लास्टिक कैरी बेग्स के उपयोग पर पाबंदी लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लगाया गया है वहीं अधिशासी अधिकारी कुशलगढ़ को नवरात्रि, रावण दहन कार्यक्रमों में सफाई, रोशनी, बेरीकटिंग की व्यवस्था के साथ प्लास्टिक, तम्बाकू पाउच एवं प्लास्टिक कैरी बेग्स के उपयोग पर पाबंदी लगाने के लिए नियुक्त किया गया है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like