GMCH STORIES

परम्परागत ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज 2 मार्च से

( Read 9564 Times)

27 Feb 15
Share |
Print This Page
बांसवाड़ा/ राजस्थान दिवस समारोह 2015 के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर परम्परागत विभिन्न ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज 2 मार्च से होगा और ये खेलकूद प्रतियोगिताएं पुरूष व महिलाओं की आगामी 4 मार्च,2015 तक स्थानीय कुशलबाग मैदान पर आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने उक्त पम्परागत खेलकूद प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए बताया कि 2 मार्च को स्थानीय कुशलबाग मैदान में पुरूष वर्ग की गिड्डा डॉट व महिला वर्ग की मटका दौड़ तथा पुरूष व महिला वर्ग की कब्बड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि 3 मार्च को पुरूष व महिला वर्ग की सितोलिया व तीरंदाजी प्रतियोगिता एवं महिला वर्ग की रूमाल झपट्टा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और 4 मार्च को पुरूष व महिला वर्ग की खो-खो एवं रस्सा कस्सी एवं पुरूष वर्ग की बोरा दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उक्त तीनों दिन प्रतियोगिताएं प्रातः दस बजे से आरंभ होगी।
उन्होंने बताया कि उक्त पम्परागत ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में जिले की पंचायत समितियों के चयनित दल, नर्सिग इन्सटीट्यूट , ए.एन.एम एवं जी.एन.एम, बीएड कॉलेज बीवीबी, राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों के चयनित दल , नैमा समाज , भावसार, कंसारा समाज एवं तेली समाज आदि भाग लेगें। इन प्रतियोगिताओं के मैदान व्यवस्था एवं निर्णायक कार्य हेतु सत्रह शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।
जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त पराम्परागत ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताए नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयक, विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर पंचायत समितियों के चयनित दलों की प्रतियोगिता तथा शेष समन्वयक स्वयं के स्तर पर अपने अपने दल की प्रतिभागिता सुनिश्चित करायेगें।
मैत्री क्रिकेट मैच 28 मार्च को
जिला कलक्टर राजपुरोहित ने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह के अंतर्गत 28 मार्च,2015 को डूंगरपुर रोड़ स्थित बोहरा स्कूल में प्रातः दस बजे मैत्री क्रिकेट मैच ए वर्ग में वरिष्ठ खिलाडी, जिला प्रशासनिक अधिकारियों एवं अधिवक्ता तथा बी वर्ग में पार्षद, जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार की टीमों के मध्य आयोजित होगा। उक्त मैच के ए वर्ग के लिए प्रशासनिक अधिकारी, जिला कलेक्टर कार्यालय एवं गजेन्द्र श्रीमाल न्यायालय बांसवाड़ा समन्वयक होगे जबकि बी वर्ग की टीम नगर परिषद आयुक्त एवं सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी,बांसवाड़ा समन्वयक होगे। इस मैच में सौलह -सौलह खिलाडी हिस्सा लेगें। उन्होंने बताया कि उक्त मैच संबंधी समस्त व्यवस्थाएं सचिव जिला क्रिकेट संघ द्वारा की जावेगी।

This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like