GMCH STORIES

माह मार्च के लिए कलक्टर के प्रस्तावित कार्यक्रम जारी

( Read 5783 Times)

26 Feb 15
Share |
Print This Page
बांसवाड़ा, माह मार्च में जिला कलक्टर द्वारा जिले में किये जाने वाले रात्रि विश्राम, दौरे, रात्रि चौपाल-जनसुनवाई एवं कार्यालयों के निरीक्षण तथा जिला कलक्टर सभा कक्ष में आयोजित होने वाली बैठकों का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

जारी कार्यक्रम अनुसार 12, 19, 26 तथा 31 मार्च को टीएडी, मत्स्य, राजस संघ, रसद, एमडीसीसीबी, महिला एवं बाल विकास, स्वच्छ परियोजना, कृषि, पशुपालन, उद्यान, डेयरी, मण्डी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा बाल अधिकारिता विभाग की विभागीय समीक्षा की जाएगी।

इसी प्रकार 13, 20 तथा 27 मार्च को चिकित्सा, आयुर्वेद, उद्योग, वन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग माध्यमिक एवं प्रारम्भिक, रामसा, सर्वशिक्षा एवं साक्षरता, नगर परिषद् व खेल विभागों की विभागीय समीक्षा की जाएगी। इसी क्रम में 2, 9,16, 23 तथा 30 मार्च को माही, सिंचाई विभाग, जलदाय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राज्य मार्ग, आरएसआरडीसी, विद्युत, उत्पादन, प्रसारण एवं खनिज विभागों की विभागीय समीक्षा की जाएगी।

कार्यक्रम में बैठकों, निरीक्षणों एवं क्षेत्र भ्रमण की निर्धारित तिथियों के अनुसार 2 मार्च को प्रातः 11 बजे कानून एवं शांति व्यवस्था से संबंधित बैठक आयोजित की जाएगी। 3 मार्च को ग्राम सवनिया में जनसुनवाई-चौपाल एवं रात्रि विश्राम तथा लोक सुनवाई कार्यालयों व अन्य राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे। 4 मार्च को पंचायत समिति क्षेत्र घाटोल का दौरा करेंगे। इसी क्रम में 9 मार्च को प्रातः 11 बजे जिला समन्वयन एवं समीक्षा समिति एवं आर-सेटी स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। 10 मार्च को ग्राम छायनबड़ी में जनसुनवाई-चौपाल एवं रात्रि विश्राम तथा लोक सुनवाई कार्यालयों व अन्य राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे। 11 मार्च को पंचायत समिति क्षेत्र छोटी सरवन का दौरा करेंगे। 12 मार्च को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान एवं जन सुनवाई तथा जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक, 13 मार्च को प्रातः 11 बजे जिला परिषद् की योजनाओं की समीक्षा, मिड-डे-मील, टीएससी बैठक तथा अपराह्न 3 बजे मनरेगा कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।

जारी कार्यक्रम अनुसार 16 मार्च को प्रातः 11 बजे पर्यटन विकास समिति की बैठक, 17 मार्च को ग्राम वडला की रेल में जनसुनवाई-चौपाल एवं रात्रि विश्राम तथा लोक सुनवाई कार्यालयों व अन्य राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे। 18 मार्च को पंचायत समिति क्षेत्र कुशलगढ़ का दौरा करेंगे। 19 मार्च को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय खनिज कार्यक्रम तथा अपराह्न 3 बजे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति(अत्याचार निवारण समिति) की बैठक, 20 मार्च को प्रातः 11 बजे राजस्व अधिकारियों की बैठक, 23 मार्च को जिला कलक्टर जिला रसद कार्यालय, जिला कारागृह एवं उपखण्ड कार्यालय बांसवाड़ा का निरीक्षण करेंगे तथा प्रातः 11 बजे जिला स्वास्थ्य समिति एवं स्वास्थ्य योजनाओं एवं तम्बाकू मुक्त धूम्रपान निषेध संबंधित बैठक आयोजित की जाएगी। 24 मार्च को ग्राम पिपलोद में जनसुनवाई-चौपाल एवं रात्रि विश्राम तथा लोक सुनवाई कार्यालयों व अन्य राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे। 25 मार्च को पंचायत समिति क्षेत्र बागीदौरा का दौरा तथा 26 मार्च को प्रातः 11 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक, 27 मार्च को प्रातः 11 बजे टीएडी कार्यो की समीक्षा बैठक तथा अपराह्न 3 बजे जिला यातायात समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।

इसी प्रकार 30 मार्च को प्रातः 11 बजे जिला पर्यावरण समिति व परिसंकटमय अपशिष्टों के व्ययन स्थल के चयन के लिए गठित समिति की बैठक तथा 31 मार्च को प्रातः 11 बजे युवा कौशल रोजगार योजना की बैठक आयोजित की जाएगी।
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like