GMCH STORIES

छः पंचायत समितियों के 160 सरपंच एवं 1261 वार्डपंच पदों के लिए चुनावआज

( Read 6715 Times)

24 Jan 15
Share |
Print This Page
बांसवाड़ा, पंचायत आम चुनाव 2015 के अन्तर्गत द्वितीय चरण में जिले की छः पंचायत समितियों सज्जनगढ, बागीदौरा, बांसवाड़ा, छोटी सरवन, गांगडतलाई, एवं तलवाड़ा में 160 सरपंचो एवं 1514 वार्ड पंचों के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन, संवीक्षा, नाम वापसी आदि प्रक्रिया सम्पन्न हो जाने के बाद प्राप्त जानकारी के अनुसार 253 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए है। प्राप्त सूचनाओं के अनुसार 160 सरपंच पदों के लिए एक हजार दस उम्मीदवार तथा 1261 वार्ड पंचों के लिए 3668 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। अब 24 जनवरी, शनिवार को इनके चुनाव के लिए प्रातः आठ से सांय पांच बजे तक मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी और उसके पश्चात मतो की गणना एवं परिणाम घोषित किए जाएंगे ।
सज्जनगढ़ में 33 सरपंच पदों के लिए 181 अभ्यर्थी व 258 वार्डो के लिए 698 वार्ड पंच चुनाव मैदान, 79 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित
जिला मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार जिले के सज्जनगढ़ पंचायत समिति के 33 ग्राम पंचायतों के लिए 181 सरपंच पदो के उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य अजमा रहे है वहीं इन 33 ग्राम पंचायतों में कुल 337 वार्डो में से 258 वार्ड पंचों के पदों के लिए 698 उम्मीदवार चुनाव में है। इसके साथ इस पंचायत समिति में 79 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए है।

बागीदौरा में 25 सरपंच पदों के लिए 170 अभ्यर्थी एवं 206 वार्ड पंचों के लिए 645 प्रत्याशी चुनाव मैदान में,33 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित
जिले के बागीदौरा पंचायत समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पंचायत समिति के 25 ग्राम पंचायतों के लिए 170 सरपंच पदाें के उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हुए है वहीं इन 25 ग्राम पंचायतों में कुल 239 वार्डो में से 206 वार्ड पंचों के पदों के लिए 645 उम्मीदवार चुनाव में है । इसके साथ इस पंचायत समिति में 33 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए है।

बांसवाड़ा में 36 सरपंच पदों के लिए 234 अभ्यर्थी एवं 320 वार्डो के लिए 692 प्रत्याशी मैदान में, 61 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित

जिले के बांसवाड़ा पंचायत समिति के 36 ग्राम पंचायतों के लिए 234सरपंच पदो के उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य अजमा रहे है वहीं इन 36 ग्राम पंचायतों में कुल 320 वार्डो में से 259 वार्ड पंचों के पदों के लिए 692 उम्मीदवार चुनाव में है । इसके साथ इस पंचायत समिति में 61 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए है।

छोटी सरवन में 19 सरपंच पदों के लिए 127 अभ्यर्थी एवं 161 वार्ड पंचों के लिए 557 प्रत्याशी चुनाव मैदान में 14 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित

जिले के छोटी सरवन पंचायत समिति के 19 ग्राम पंचायतों के लिए 127 सरपंच पदाें के उम्मीदवार चुनाव मैदान में है वहीं इन 19 ग्राम पंचायतों में कुल 175 वार्डो में से 161 वार्ड पंचों के पदों के लिए 557उम्मीदवार चुनाव में है । इसके साथ इस पंचायत समिति में 14वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए है।

तलवाड़ा में 23 सरपंच पदों के लिए 141 अभ्यर्थी एवं 177वार्ड पंचों के लिए 494प्रत्याशी चुनाव मैदान में,56 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित

जिले के तलवाड़ा पंचायत समिति के 23 ग्राम पंचायतों के लिए 141 सरपंच पदाें के उम्मीदवार चुनाव मैदान में है वहीं इन 23 ग्राम पंचायतों में कुल 233 वार्डो में से 177 वार्ड पंचों के पदों के लिए 494 उम्मीदवार चुनाव में है । इसके साथ इस पंचायत समिति में 56 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए है।

गांगडतलाई में 24 सरपंच पदों के लिए 157 अभ्यर्थी एवं 200 वार्डो के लिए 582प्रत्याशी चुनाव मैदान में,दस वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित

जिले के गांगडतलाई पंचायत समिति के 24 ग्राम पंचायतों के लिए 157 सरपंच पदाें के उम्मीदवार चुनाव मैदान में है वहीं इन 24 ग्राम पंचायतों में कुल 210 वार्डो में से 200वार्ड पंचों के पदों के लिए 582 उम्मीदवार चुनाव में है । इसके साथ इस पंचायत समिति में दस वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए है।

This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like