GMCH STORIES

जेल में बंदी ने जूती में छिपा रखी थी मोबाइल सिम

( Read 5581 Times)

06 Feb 18
Share |
Print This Page
अजमेर| केंद्रीय कारागृह में बंद एक अपराधी के पास से जेल के प्रहरी ने मोबाइल फोन का सिम कार्ड बरामद किया है। बंदी ने सिम कार्ड पैर में पहन रखी जूती में छिपा रखी थी। जेल अधीक्षक के निर्देशों पर जेल प्रहरी ने सिविल लाइन थाने पर आरोपी कैदी के खिलाफ कारागृह अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया है। पूर्व में भी जेल के भीतर कैदियों द्वारा मोबाइल फोन का उपयोग किए जाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। शनिवार को दोपहर बाद पौने चार बजे केंद्रीय कारागृह में तैनात केकड़ी का बास, डीडवाना, नागौर निवासी एवं आरएसी बटालियन 37 के हैड कांस्टेबल जीवनराम पुत्र लाल चंद्र ने गश्त के दौरान जेल में बंद सूरजपोल गेट, केकड़ी निवासी रतन लाल पुत्र रामचंद्र की तलाशी ली थी। इस दौरान आरोपी रतन लाल की जूती में सिमकार्ड मिली। आरोपी के खिलाफ जीवन राम ने जेल अधिनियम के तहत सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Ajmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like