GMCH STORIES

छुटि्टयों का फायदा उठा बना लिया केबिननुमा दफ्तर

( Read 7562 Times)

27 Jun 17
Share |
Print This Page
अजमेर/ एडीएप्रशासन ने शहर के नाका मदार क्षेत्र में नाले की जमीन को पाटकर रास्ता बनाने के लिए किए जा रहे अतिक्रमण को जेसीबी के जरिए ध्वस्त करा दिया। इस जमीन पर एडीए द्वारा पहले कार्रवाई की जा चुकी है। जिस जगह कार्रवाई की गई, वहां कुछ जमीन खातेदारी की है और कुछ जमीन एडीए की है।
एडीए प्रशासन को सुबह सूचना मिली थी कि श्रीनगर रोड पर पानी की टंकी के पास जहां नाला निकल रहा है, उस पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। लोगों का कहना था कि तीन दिन के अवकाश का फायदा और ईद होने का फायदा उठाकर हेमंत जैन सहित कुछ लोगों ने नाले की जमीन को पाटकर रास्ता बना दिया है। एडीए के तहसीलदार, राजस्व शाखा कर्मचारी तथा कनिष्ठ अभियंता मुकेश महावर मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद नाले को पाटने एडीए की जमीन पर केबिन रखने वाले कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन जब एडीए के राजस्व कार्मिकों ने मौके की राजस्व रिकार्ड संबंधी जानकारी देकर जहां रास्ता बनाया जा रहा है उसे एडीए का बताया तो विरोध रोकना पड़ा। वहां मौजूद लोगों का का कहना था कि वह जमीन खातेदारी है। एडीए के अफसरों ने जेसीबी के जरिए जमीन पर आज ही रखी गई केबिन को हटा दिया। एडीए अफसरों का कहना है कि वहां कुछ अन्य जमीनों पर भी अतिक्रमण किया गया है उनमें कुछ जमीन वन विभाग एवं कुछ पर्यावरण विभाग की है। अब इस जमीन की नए सिरे से तरमीम करायी जाएगी। इसके लिए तीनों विभागों की टीम राजस्व रिकॉर्ड खंगालेगी।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Ajmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like