GMCH STORIES

ओला कैब चालक ने दी घर आकर देख लेने की धमकी, मुकदमा दर्ज

( Read 8962 Times)

20 May 15
Share |
Print This Page
ओला कैब चालक ने दी घर आकर देख लेने की धमकी, मुकदमा दर्ज अजमेर, आशा गंज निवासी सुमित कलसी को ओला कैब का सफर उस वक़्त मेह्गा पड़ गया जब उन्होंने सुबह तड़के ओला कैब बुक करी और देरी होने की वजह से कैब को कैंसिल कर दिया. ओला कैब ड्राइवर युसूफ खान को ये नागवार गुज़रा और तुरंत पीड़ित सुमित कलसी को फ़ोन करके बद्दी-बद्दी गालिया निकलना शुरू कर दिया. कलसी ने इसकी कंप्लेंट ओला कंपनी को करी, ड्राइवर का लाइसेंस कैंसिल करने के बजाये कंपनी ने ड्राइवर युसूफ खान पर 500रु का जुर्माना कर इतिश्री कर ली, जिससे युसूफ खान जी और भड़क गए और फ़ोन पर देख लेने की धमकी दे डाली. जानकारी के अनुसार आशा गंज निवासी सुमित कलसी ने गत 17/05/2015 को सुबह करीब 07:30 बजे ओला कैब बुक करी जिसका पिकउप टाइम 5 मिनट का था, काफी समय बीत जाने के बाद भी जब ओला नहीं आई तो पीड़ित सामने से गुज़र रही टैक्सी में बैठ गया और ओला कैब कैंसिल कर दी जिसके बाद ड्राइवर युसूफ खान का फ़ोन आया की कैब कैंसिल करने का कारण पूछा, जिसपर पीड़ित ने लेट होने का हवाला दिया और ज़रूरी काम जाने की बात कही बस फिर क्या था युसूफ खान जी गली गलौज करके कहते है कि "इतने राईस हो तो अपनी कि गाड़ी ले लो". पीड़ित ने फ़ोन काट दिया और तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर ड्राइवर के कंप्लेंट करी और घर आने के बाद ऑफिसियल मेल भी किया जिसके बाद कंपनी द्वारा ड्राइवर पर 500 रु का फाइन कर दिया, जबकि फ़ोन पर कंपनी द्वारा कहा गया था कि वो जल्द ही ड्राइवर युसूफ खान का लाइसेंस कैंसिल कर देगी. ऐसे लिया घर का पता ड्राइवर युसूफ खान ने पीड़ित को फ़ोन करके कहा कि वो आशा गंज उनका पार्सल लेकर खड़ा है घर का पता क्या है, जिस पर पीड़ित ने उसे अपने घर का पता और लोकेशन बता दी, जिसके बाद फ़ोन पर ही २ घंटे बाद घर पर आ कर देख लेनी कि धमकी दे डाली, जिसमे उसने पहाड़ गंज के कुछ बदमाशो के नाम भी लिए है जिसके साथ वो घर पर आने वाला था. दर्ज करवाया मुकदमा घर पर किसी तरह से कोई अनहोनी ना हो इसलिए पीड़ित ने तुरंत क्लॉक टावर थाना अधिकारी को इस बाबत जानकारी दी और लिखित मै शिकायत भी करी है. जिसपर क्लॉक टावर थाना अधिकारी रमेन्दर सिंह ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई केशु सिंह को सोप दी है, पीड़ित ने कहा है कि अगर इस बीच उनके या उनके घर के किसी भी सदस्य के साथ कुछ अनहोनी होती है तो उसकी समस्त ज़िम्मेदारी ओला कंपनी और ड्राइवर युसूफ खान की होगी. पुलिस जांच में जुटी है खबर लिखे जाने तक आरोपी युसूफ खान को तालाब नहीं किया गया था.
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Ajmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like