GMCH STORIES

सरकार पर नाकामियों का आरोप

( Read 3208 Times)

18 Apr 15
Share |
Print This Page
अजमेर, राज्य की भाजपा सरकार की अकर्मण्यता, जनविरोधी नीतियों हर मोर्चे पर असफलता, कांग्रेस सरकार द्वारा प्रारंभ की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में समीक्षा जांच के नाम पर बाधा उत्पन्न करने, ओलावृष्टि किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं देने, बिजली की दरों में की गई अप्रत्याशित वृद्धि, चरमराती कानून व्यवस्था, बिगड़ती पेयजल एवं बिजली व्यवस्था तथा केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को लेकर शुक्रवार को अजमेर शहर जिला कांग्रेस सेवादल ने राज्य सरकार का पुतला जलाया।
इस अध्यादेश को शीघ्र वापस लिया जाना चाहिए। बिजली की दरों में 17 प्रतिशत की जो अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, उसे वापस कम किया जाए। अजमेर में वारदातों में वृद्धि हुई है। जुआ-सट्टा अवैध शराब की बिक्री का कारोबार भी फल-फूल रहा है। रोजाना पेयजल सप्लाई भी नहीं हो रही। बिजली व्यवस्था भी चरमरा रही है। रखरखाव के नाम पर अजमेर के अधिकांश क्षेत्रों में रोजाना 8 घंटे तक कटौती की जा रही है। निशुल्क दवा एवं जांच योजना के प्रति भी सरकार गंभीर नहीं है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि सरकार ने संवेदनशील रुख नहीं अपनाया तो कांग्रेस सेवादल प्रदेश स्तर पर व्यापक आंदोलन करेगी।
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajasthan News , Ajmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like