GMCH STORIES

संवरा खेमपुरा का वनवासी सेवा संघ कार्यालय परिसर

( Read 14223 Times)

24 Apr 15
Share |
Print This Page
उदयपुर , शहर को व्यवस्थित एवं सुन्दर बनाने के लिए जन सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे‘‘एक्शन उदयपुर कार्यक्रम‘‘ के तहत सार्वजनिक स्थलों को निखारने का क्रम जारी है इसी के तहत वनवासी सेवा संघ कार्यालय के खेमपुरा स्थित परिसर का कायाकल्प किया गया। मुख्य आयोजना अधिकारी एवं कार्यक्रम समन्वयक सुधीर दवे ने बताया कि वनवासी सेवा संघ के संस्थापक एवं संविधान निमात्री सभा के सदस्य मास्टर बलवन्त सिंह महता के द्वारा 24 अप्रेल 1947 को इस संस्थान की आदिवासी उत्थान रचनात्मक कार्य ,खेती उन्नयन,शराब बंदी ,दापा प्रथा की रोकथाम के लिए स्थापित की गई। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन की सहायता से वनवासी सेवा संघ के नेतृत्व में जिले के 8 संगठनों ने मिलकर संस्था परिसर की साफ-सफाई कर नया स्वरूप प्रदान किया गया। इस कार्य में संस्था के 800 आदिवासी स्वंय सेवकों ने प्रशासन के साथ सहभागिता निभाते हुए कचरे का एकत्र्किरण कर निस्तारित कराया।इस कार्य के तहत क्षेत्र् के लोंगो द्वारा डाली गई घरेलू अनुउपयोगी सामग्री, प्लास्टिक की थेलिया-बोतलें,कॉच के टुटे हुए सामान अपशिष्ट पदार्थ को एकत्र्ति कर स्वच्छता के साथ सफाई के प्रति जागरूकता संदेश दिया ।युवाओं ने क्षेत्र्वासियों से परिसर में कचरा ना डालकर सफाई व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई जिसके प्रति आम शहरी ने सफाई को सतत बनाए रखने का संकल्प जताया। कार्यक्रम में वनवासी सेवा संघ के साथ भागीदारी निभाने वाले आठ संगठन जिला आदिवासी भील समाज सुधार सेवा संस्था,मठमादडी, निषादराज समाज सुधार सेवा संस्थान,जिला एकलव्य युवा परिषद,युवा भील खण्ड राज्य मोर्चा, मॉ शबरी आश्रम अलसीगढ,अखिल भारतीय वाल्मिकी पंचायत, श्री धर्मराज डांगी समाज सेवा संस्थान,जनहित एवं अधिकार सुरक्षा समिति सम्मिलित है।इस कार्य के लिए नगर निगम द्वारा जेसीबी,डम्पर,ट्रेक्टर,आदि उपलब्ध कराए गए।वनवासी सेवा संघ के संरक्षक प्रताप सिंह राठौर ने बताया कि संगठन द्वारा एक्शन उदयपुर कार्यक्रम के तहत सॅफाई कार्य जारी रहेगा।
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like