GMCH STORIES

राजस्थानी रंग में रंगेगा फैशन षो

( Read 25897 Times)

03 May 17
Share |
Print This Page
उदयपुर। अर्चना ग्रुप एवं एनआईसीसी के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थानी संस्कृति को बढावा देने के उद्देष्य से १५ मई से सौ फीट रोड स्थित अषोका पैलेस में षहर में पहली बार राजस्थानी फैशन वीक का आयोजन किया जा रहा है। वीक का समापन २० मई को राजस्थानी फैशन षो से होगा।
एनआईसीसी की निदेषिका डॉ. स्वीटी छाबडा ने बताया कि इस फैशन वीक के तहत राजस्थानी परम्परा से जुडी हर उस वस्तु को यहंा प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें राजा-महाराजाओं के यहंा पहनी जाने वाली थेवा ज्वैलरी मुख्य आकर्शक होगी। इसके अलावा अन्य प्रकार की ज्वैलरी, राजस्थानी पेन्टिंग को बढावा देते कलाकार अपनी पेन्टिंग, रजवाडों में पहनी जाने वाली पौषाक, राजस्थानी मेकअप,राजस्थानी वाद्ययंत्र, राजस्थानी नृत्य आदि के आयोजन के साथ ही महिलाएं फैशन षो के दौरान इन सभी वस्तुओं को प्रस्तुत करेगी।
उन्हने बताया कि राजस्थान की परम्परा की वेषभूशा,आभूशण को पुनर्जीवित करने के लिए यह फैशन षो एक माध्यम है। इस आयेाजन में पूरे राजस्थान से वेशभशा एंव आभूशणों के सभी प्रख्यात डिजाइनरों को एक साथ ला कर आधुनिक और जातीय संयोजन को प्रदर्शित करने का प्रयास किया जाएगा। डॉ.स्वीटी छाबारा द्वारा उठाए गए इस पहल का उद्देश्य राज्य के कारीगर के लिए रोजगार, सफलता और बेहतर गुणवत्ता के जीवन का निर्माण करना भी है।
अर्चना ग्रुप के सौरभ पालीवाल ने बताया कि इस वीक में उदयपुर के अलावा जयपुर, बांसवाडा, भीलवाडा, चित्तौड सहित अन्य स्थानों से प्रतिभागी ले कर राजस्थान से जुडी वस्तुओं का प्रदर्षन करेंगे। इस आयोजन में भाग लेने वाले २५ श्रेश्ठ प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया जाएगा। इस आयोजन में अर्थ डायग्नोसिस, अषोका पैलेस, अरनोल्ड जिम, एष्वर्या कॉलेज एवं रूकमणी फाउण्डेषन सहयोग कर रहे है।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like