GMCH STORIES

रीन और क्लीन प्रतापगढ़ के लिए डिवाइडर पर लगाए स्वच्छता का संदेश देते गमले

( Read 3837 Times)

26 Jun 17
Share |
Print This Page
प्रतापगढ़/ प्रतापगढ़ शहर को सुंदर हराभरा बनाने के लिए नगर परिषद ग्रीन प्रतापगढ़ क्लीन प्रतापगढ़ मिशन चलाया रहा है। उसी के तहत शहर से गुजरने वाले मुख्य मार्गों पर बने डिवाइडरों पर गमले लगाकर उसमें पौधे लगाने का काम जोरों पर चल रहा है। शहर को सुंदर और हरा भरा बनने के साथ ही आमजन में जनजागृति के लिए इन बड़े गमलों पर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, सांसें हो रही कम आओ पेड़ लगाए हम, स्वस्थ प्रतापगढ़ स्वच्छ प्रतापगढ़, गली मोहल्लों में गंदगी नहीं फैलाए कचरे का प्रबंधन रोज जैसे स्लोगन इन गमलों पर चित्रों के माध्यम से उकेरे गए हैं, जिससे जनजागृति बढ़े।
अंबेडकरचौराहे से नीमच चौराहे को किया हरा-भरा: नगरसभापति कमलेश डोसी ने बताया कि अभियान के पहले चरण में शहर के अंबेडकर चौराहे से लेकर हाई स्कूल रोड नीमच नाके तक एनएच 113 पर बने डिवाइड पर 35 से 40 गमले लगाए हैं। इस मिशन की शुरुआत विश्व पर्यावरण दिवस पर की गई। गमलों पर जनजागृति करने वाले स्लोगन और चित्र उकेरे गए हैं, जिससे आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़े और शहर से गुजरने वाले यात्री एक सकारात्मक संदेश लेकर जाए ऐसा प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र शहर के अन्य मार्गों के डिवाइडरों पर भी गमले और पौधे लगाकर शहर को सुंदर हरा भरा किया जाएगा। पिछले साल धरियावद रोड, कॉलेज रोड, कॉलेज मैदान के पास पौधारोपण किया वह पौधे अच्छी हालत में हैं।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Pratapgarh News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like